Happy Gurpurab 2019: गुरु नानक देव के 550वीं जयंती पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को दिया एक और बड़ा तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व आज भारत समेत पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, 'गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की आप सभी को लख लख बधाई.'

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

श्री गुरु नानक देव जी (Guru Nanak) का 550वां प्रकाश पर्व आज भारत समेत पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, 'गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की आप सभी को लख लख बधाई.' सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस खास मौके पर दिल्ली वासियों के बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए एक खास तोहफे की भी ऐलान की. दिल्ली सरकार ने गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर जाने वाले बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त व्यवस्था करने का फैसला किया है.

बता दें कि आज देश में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की धूम मची हुई है. इस खास मौके पर देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने भी देश वासियों को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बधाई दी है. देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए गुरु नानक देव जी के जयंती पर लिखा, ' गुरु नानक देव जी की 550वीं पावन जयंती के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, हम गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर, करुणा, समता और परस्पर सौहार्द पर आधारित समाज बनाने का संकल्‍प लें.' यह भी पढ़ें- Guru Nanak’s 550th Birth Anniversary: कौन हैं गुरु नानक देव ? जानें उनके 10 उपदेश

वहीं देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने श्री गुरु नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev Ji) के 550वें प्रकाश पर्व पर देश को बधाई देते हुए लिखा की, 'आज श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर, सभी को मेरा नमस्कार. यह श्री गुरु नानक देव जी के न्यायपूर्ण, समावेशी और सौहार्दपूर्ण समाज के सपने को पूरा करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का दिन है.'

Share Now

\