दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को फ्री वाईफाई (Free WiFi) योजना का ऐलान किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 11 हजार वाईफाई हॉटस्पॉट्स (WiFi Hotspots) लगाए जाएंगे. इनमें से चार हजार हॉटस्पॉट बस स्टॉप पर, सात हजार मार्केट और दूसरी जगहों पर लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पहले 100 हॉटस्पॉट की शुरुआत 16 दिसंबर से हो जाएगी. इसके लिए कुल 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी. उन्होंने कहा कि हर हफ्ते 500 वाईफाई हॉटस्पॉट्स जोड़े जाएंगे और छह महीने के अंदर ये 11 हजार हॉटस्पॉट शुरू हो जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्री वाईफाई योजना के तहत हर यूजर को प्रति महीने 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा. बताया जा रहा है कि हॉटस्पॉट के 50 मीटर के रेंज में जितने लोग होंगे वे वाईफाई का इस्तेमाल कर पाएंगे. यह भी पढ़ें- दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल को अवमानना के मामले में 13 दिसंबर से पहले कोर्ट में पेश होने का दिया गया आदेश.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: Subsequently, every week 500 wifi hotspots will be added, and within 6 months these 11,000 hotspots will be set up. https://t.co/QgxiwqAeiT pic.twitter.com/0NjbiH82IZ
— ANI (@ANI) December 4, 2019
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में आम आदमी पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में जनता से किए गए वादों को पूरा करने की कोशिश कर रही है. दिल्ली में फ्री वाईफाई का वादा आम आदमी पार्टी ने साल 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान किया था.