दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: केजरीवाल की जीत पर बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने क्या कहा

Delhi Election Results 2020 आने शुरू हो गए हैं. अभी दिल्ली विधानसभा के सभी 70 सीटों पर मतगणना जारी है. जैसे-जैसे रुझान आ रहे हैं आम आदमी पार्टी की जीत और भी पक्की होती जा रही है. सीएम केजरीवाल की जीत के बाद देश के नेताओं ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बधाई देते हुए कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है. केवल विकास काम करेगा. उन्होंने कहा कि एनपीआर, NRC,CAA को जनता ने नकार दिया है. वहीं राजनीतिक रणीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को फोन पर बधाई दी.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( फोटो क्रेडिट- PTI)

Delhi Election Results 2020 आने शुरू हो गए हैं. अभी दिल्ली विधानसभा के सभी 70 सीटों पर मतगणना जारी है. जैसे-जैसे रुझान आ रहे हैं आम आदमी पार्टी की जीत और भी पक्की होती जा रही है. सीएम केजरीवाल की जीत के बाद देश के नेताओं ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बधाई देते हुए कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है. केवल विकास काम करेगा. उन्होंने कहा कि एनपीआर, NRC,CAA को जनता ने नकार दिया है. वहीं राजनीतिक रणीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को फोन पर बधाई दी.

वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में कांग्रेस का खाता न खुलने पर कहा कि ये तो हम पहले से ही जानते थे, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा का क्या परिणाम हुआ? जो इतनी लम्बी-लम्बी बातें करते हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्मंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली का परिणाम का संदेश पूरे देश में जाएगा. पूरे देश की जनता एक बार फिर किसान, गरीब, नौजवान, विकास और खुशहाली के लिए मतदान करेंगे. ये जो नफ़रत की राजनीति भाजपा बहुत दिनों से कर रही है उसमें वे असफल रहेंगे.

ममता बनर्जी ने दी बधाई:- 

अखिलेश यादव ने कहा:- 

एमपी के सीएम कमलनाथ ने कहा:- 

हार के बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिकिया

बीजेपी को दिल्ली में मिली मात के बाद भारतीय सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की थी लेकिन हम जनता को नहीं समझा पाए. मैं केजरीवाल जी को बधाई देता हूं, आशा करता हूं कि वो आने वाले 5 साल में दिल्ली को और बेहतर बनाएंगे. वहीं सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं दिल्लीवासियों के जनादेश को स्वीकार करता हूं. इस बात का हमें दुख है कि हम दिल्ली सरकार की कमियों को दिल्ली की जनता के सामने अच्छे से नहीं रख पाए.

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा:-

सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा:-

गौरतलब हो कि जीत के साथ केजरीवाल हैट्रिक मारकर फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेगे. AAP की जीत के साथ देश की राजनीति में अरविंद केजरीवाल का दबदबा और भी बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता रुझानों में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आईटीओ में यहां स्थित पार्टी कार्यालय में दो हजार से अधिक कार्यकर्ता, वॉलेंटियर और समर्थक इकट्ठा हुए हैं, जिनकी गिनती लगातार बढ़ती जा रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\