दिल्ली: भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ता, पार्टी अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे को वापस लेने की मांग
भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ता (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Presidnet Rahul Gandhi) अपने पद से इस्तीफा (Resignation)  देने को लेकर अड़े हैं, जिसे लेकर पार्टी में उथल-पुथल मची हुई है. वहीं राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहें, इसके लिए पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता उन्हें मनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (All India Congress Committee) के कई कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी मुख्यालय (Party Headquarter) के बाहर भूख हड़ताल (Hunger Strike) पर बैठे हुए हैं. भूख हड़ताल पर बैठे ये कार्यकर्ता राहुल गांधी से यह आग्रह कर रहे हैं कि वो पार्टी पद से अपना इस्तीफा वापस ले लें.

भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ता- 

कांग्रेस पार्टी मुख्यालय के बाहर बैठे इन कार्यकर्ताओं के हाथ में बैनर नजर आ रहे हैं, जिनमें 'मोदी की हर साजिश को हराना है, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को बचाना है'.... 'मीडिया सेल हारी, कार्यकर्ता नहीं, राहुल गांधी इस्तीफा वापस लें' जैसे नारे लिखे हुए हैं. इसके अलावा राहुल गांधी की तस्वीर के साथ कई पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है- इतिहास गवाह है गांधी परिवार के बगैर कांग्रेस पार्टी अधूरी है, जो कांग्रेस की हार के जिम्मेदार हैं, राहुल उन पर करें वार, त्यागपत्र वापस लेकर कार्यकर्ताओं का प्यार करें स्वीकार. यह भी पढ़ें: करारी हार के बाद इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी, क्या ये नेता भी अपनाएंगे उनकी राह?

बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा था कि वह आज नहीं तो कल इस्तीफा देंगे. इसके साथ ही उन्होंने दुख जताते हुए कहा था कि उनके इस्तीफे के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया. गौरतलब है राहुल के इस बयान के बाद पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई और कई प्रदेश अध्यक्षों समेत कई पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा दे दिया.