दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- 11 और 12 नवंबर को नहीं लागू होगा ऑड-ईवन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन प्रतिबंध लागू नहीं होंगे. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सिख समुदाय के लोगों ने 12 नवंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती को ध्यान में रखते हुए सरकार से आग्रह किया था कि वह नियमों में ढील दे.

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: IANS)

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव (550th Guru Nanak Dev Ji Anniversary) के मौके पर 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन (Odd Even) प्रतिबंध लागू नहीं होंगे. मीडिया से बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिख समुदाय (Sikh community) के लोगों ने 12 नवंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती को ध्यान में रखते हुए सरकार से आग्रह किया था कि वह नियमों में ढील दे.

दरअसल, वायु प्रदूषण (Air Pollution) को कम करने को लेकर चार नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में ऑड-ईवन योजना लागू है. 15 नवंबर तक यह नियम और प्रतिबंध लागू रहेंगे. यह भी पढ़ें- यूपी में भी लागू होगा Odd Even? योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा- ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक की जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली में आयोजनों और धार्मिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए विभिन्न सिख संगठनों ने 11-12 नवंबर को ऑड-ईवन योजना से छूट की मांग की थी.

आईएएनएस इनपुट

Share Now

\