नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को अपना कोरोना टेस्ट करवाया. मुख्यमंत्री को बुखार और गले में खराश की शिकायत है, जिसको देखते हुए उनका कोरोना टेस्ट किया गया है. टेस्ट की रिपोर्ट मंगलवार देर शाम या फिर बुधवार सुबह तक आने की उम्मीद है.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें बुखार है और गले में कफ है. इसीलिए मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वह कोई बैठक भी नहीं कर रहे हैं.
मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना सैंपल दिया. इस सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री स्वयं को पहले ही सभी सरकारी कार्यक्रमों एवं बैठकों से अलग कर चुके हैं. सोमवार को उन्होंने किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की. मुख्यमंत्री ने स्वयं को अपने आवास के अंदर आइसोलेशन में रखा है.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal's sample has been collected for #COVID19 test. (file pic) pic.twitter.com/ReUDShVMfa
— ANI (@ANI) June 9, 2020
दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने एक कैबिनेट बैठक की थी. इस बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया था. बैठक में मुख्य सचिव विजय देव भी मौजूद थे. हालांकि बुखार आने के उपरांत मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. अरविंद केजरीवाल को हुआ बुखार और गले में खराश, जल्द करवाएंगे कोरोना वायरस टेस्ट
आज यानी मंगलवार को स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट की एक अहम बैठक होनी है. इस बैठक में दिल्ली में कोरोना की स्थिति जानकारी दी जाएगी. साथ ही आगे की रणनीति भी तैयार होगी. बैठक में यह आकंलन भी किया जाएगा कि दिल्ली में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है या नहीं. मुख्यमंत्री को इस बैठक में शामिल होना था लेकिन अब वह इस इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 29,943 हो गई. इनमें से 11,357 कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं. 17,712 एक्टिव कोरोना रोगी अभी भी दिल्ली में अपना उपचार करा रहे हैं. वहीं अभी तक कोरोना से दिल्ली से दिल्ली में 874 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.