नई दिल्ली, 19 दिसंबर: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने शनिवार यानि आज मीडिया के साथ बातचीत करते हुए प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के बारे में कहा, 'दिल्ली ने पूरे देश में कोरोना की सबसे ज्यादा मुश्किल लड़ाई लड़ी. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही थी. ऐसा लगता है कि हम सब दिल्ली वालों ने मिलकर कोरोना की तीसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है.'
इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमने दिल्ली में सबसे ज्यादा महत्व टेस्ट करने को दिया, आज दिल्ली में रोज करीब 90,000 टेस्ट हो रहे हैं. अमेरिका में हर 10 लाख की आबादी पर 4,300 टेस्ट हो रहे हैं और दिल्ली में 4,500 टेस्ट हो रहे हैं.'
हमने दिल्ली में सबसे ज़्यादा महत्व टेस्ट करने को दिया, आज दिल्ली में रोज़ क़रीब 90,000 टेस्ट हो रहे हैं। अमेरिका में हर 10 लाख की आबादी पर 4,300 टेस्ट हो रहे हैं और दिल्ली में 4,500 टेस्ट हो रहे हैंः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल #COVID19 https://t.co/DVKfz9kyxf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2020
बात करें राजधानी दिल्ली में मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी के बारे में तो यहां बीते शुक्रवार को कोविड-19 के 1,418 नए मामले सामने आए. राष्ट्रीय राजधानी में हुई 88,000 से अधिक जांच के बाद ये मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 1.6 प्रतिशत रही. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से 37 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,219 हो गई है. यह लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे रही है. गुरुवार को यह 1.51 फीसदी, बुधवार को 1.96 फीसदी और मंगलवार को 1.9 फीसदी थी.