दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- सितंबर में ही पता चल गया था पार्टी के लिए बुरे रहेंगे नतीजे

संदीप दीक्षित ने कहा, मैं ऐसा मानता हूं कि कांग्रेस का बुरा प्रदर्शन रहेगा. इसे मैं सितंबर से ही जानता हूं."

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Photo Credit- PTI)

दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Elections Results 2020) में कांग्रेस बुरी तरह से पिछड़ गई है. रुझानों में भी कांग्रेस खता नहीं खोल पाई. साल 2015 की तरह इस बार भी दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के हाथ खाली है. कांग्रेस के बुरे प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) ने कहा कि कांग्रेस ऐसा बुरा प्रदर्शन करेगी यह पहले से पता था. दिल्ली की पूर्व सीएम दिवंगत शीला दीक्षित के बेटे ने कांग्रेस के प्रदर्शन के लिए पार्टी की शिथिलता को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस की हार की बात उन्होंने नतीजों से एक दिन पहले सोमवार को ही कह दी थी. बीते सोमवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में संदीप दीक्षित ने कहा था, मैं ऐसा मानता हूं कि कांग्रेस का बुरा प्रदर्शन रहेगा. इसे मैं सितंबर से ही जानता हूं."

संदीप दीक्षित ने आगे कहा, "दिल्ली कांग्रेस संगठन में शिथिलता दिखी. दिल्ली कांग्रेस और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को दो-तीन लोग इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं." उन्होंने दिल्ली कांग्रेस नेताओं और ऑल इंडिया कांग्रेस इंचार्ज की तरफ से उनकी मां को अपमान करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने सोमवार को कहा था कि एग्जिट पोल में जो अनुमान लगाया गया था वही सच होगा. दिल्ली का रिजल्ट भी वही रहनेवाला है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: विकासपुरी से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने मानी हार. 

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस सांसद परनीत कौर (Preneet Kaur) ने भी हार स्वीकार कर ली थी. परनीत कौर ने कहा था, एग्जिट पोल्स के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, एग्जिट पोल के अनुसार ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार बना रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों और चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. रुझानों में AAP 57 सीटों पर आगे हैं वहीं बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं जा रही है. कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता भी हार की कगार पर हैं.

Share Now

\