दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- इनकी चले तो ताज महल भी बेच दें
वहीं पार्टी की जीत के लिए राहुल गांधी भी दिल्ली के जंगपुरा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते उनके ऊपर कई आरोप लगाये.
Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) सोमवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार करने के बाद मंगलवार को दिल्ली के द्वारका इलाके में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. जहां पर उन्होंने कांग्रेस के साथ ही दिल्ली में केंद्र सरकार की कई योजनाओं को नहीं लागू करने को लेकर केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला किया. वहीं पार्टी की जीत और मतदाताओं में जान फूंकने के लिए आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली के जंगपुरा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते उनके ऊपर कई आरोप लगाए.
राहुल गांधी लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अच्छा नारा दिया मेड इन इंडिया का मगर एक फैक्ट्री तक नहीं लगाई. इंडियन ऑयल, एयर इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रेलवे, लाल किला और शायद ताज महल भी बेच दें. पूरा का पूरा ये बेचने में लगे हुए हैं. राहुल गांधी अपने भाषण के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ केजरीवाल सरकार आम जनता के पैसे से अपनी मार्केटिंग कर रही हैं. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: AAP का चुनावी घोषणापत्र जारी, घर तक राशन पहुंचाने का किया वादा- बीजेपी पर दागे सवाल
पीएम मोदी ने अपने भाषण में जहां उन्होंने दिल्ली के विकास और दूसरे अन्य मुद्दों पर दिल्ली सरकार को घेरने की कोशिश किया. वहीं उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून और और अनुच्छेद 370 को लेकर भी विपक्ष पर बरसे. प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो CAA, अनुच्छेद 370 जैसे, राष्ट्रीय सुरक्षा के तमाम फैसलों पर देश का साथ दे.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटिंग को लेकर सिर्फ 4 दिन बचे हुए हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता जीत के लिए चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी की तरफ से जहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव मैदान में हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित प्रदेश के सीएम चुनाव मैदान में हैं. वहीं आप भी बीजेपी से पीछे नहीं हैं. जीत को लेकर खुद सीएम अरविंद केजरीवाल कमान संभाला रखी हैं. यदि बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस पार्टी के नेता चुनाव मैदान में जरूर है. लेकिन उनके अन्दर वह जोश नहीं देखी जा रही है.