दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में जीत के लिए कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल रखा है. इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने संगम बिहार में रैली के दौरान मोदी और केजरीवाल की सरकार पर जमकर बरसी. उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा के नेता हो या आप के, अपनी प्रशंसा में रहते हैं. आपके काम की बात कम करते हैं. हाल ही में आई एक औद्योगिक रिपोर्ट के अनुसार साढ़े तीन करोड़ नौकरियां घटी हैं. जब वो भाषण देने आते हैं तो इसका जिक्र भी नहीं करते. क्या बताएंगे 35 सालों में बेरोजगारी बढ़ना संयोग है या प्रयोग है. इस दौरान प्रियंका गांधी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधा.
प्रियंका गांधी ने कहा कि, आप (AAP) सरकार ने आपसे वादा किया था-कम से कम 5 अस्पताल बनवाएगी. एक भी नहीं बनाया. हमने 22000 बेड बढ़ाए थे अस्पतालों में इनके 5 सालों में सिर्फ 3000 ही बढ़े हैं. काम कम हो रहा है दूसरों के काम के बल पर थोड़ा करके बस पब्लिसिटी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर जमकर हमला करते नजर आए.
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra at an election rally in Delhi: According to a report, 3.5 crore jobs have reduced in 7 sectors. But Prime Minister doesn't even mention it. Kya PM bata sakte hain ki yeh rozgaar ka ghatna sanyog hai ya prayog hai? pic.twitter.com/qNFDZkDEUk
— ANI (@ANI) February 4, 2020
आम आदमी पार्टी पर भी कसा तंज
जामिया हमदर्द, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा:आप सरकार ने आपसे वादा किया था-कम से कम 5 अस्पताल बनवाएगी। एक भी नहीं बनाया। हमने 22000 बेड बढ़ाए थे अस्पतालों में इनके 5 सालों में सिर्फ 3000 ही बढ़े हैं। काम कम हो रहा है दूसरों के काम के बल पर थोड़ा करके बस पब्लिसिटी कर रहे हैं pic.twitter.com/9HjnbNGiRs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2020
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अच्छा नारा दिया मेड इन इंडिया का मगर एक फैक्ट्री तक नहीं लगाई. इंडियन ऑयल, एयर इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रेलवे, लाल किला और शायद ताज महल भी बेच दें. पूरा का पूरा ये बेचने में लगे हुए हैं. बजट के 3 घंटे के खोखले भाषण में न बेरोजगारों के लिए कुछ और न ही किसानों के लिए कुछ। ये मोदी सरकार नहीं है, अंबानी अडानी सरकार है.