Delhi Assembly Elections 2020 Exit Poll Results Live: NEWS24-JAN KI BAAT एग्जिट पोल के अनुसार- AAP 55, बीजेपी 15 और कांग्रेस 00

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह आठ बजे शुरू मतदान के लिए लंबी कतारों में लगे मतदाता कुल 672 उम्मीदवारों का भविष्य तय कर दिया. दिल्ली में लगभग 1.47 करोड़ मतदाता हैं. इन मतदातावों ने सत्ता की चाभी किसके नाम तय किया है उसका खुलासा 11 फरवरी को हो जाएगा. इस बार के चुनाव में बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी की लड़ाई देखी गई. एक तरफ जहां बीजेपी से की कमान अमित शाह ने संभाल रखा था तो वहीं AAP की कमान अरविंद केजरीवाल के हाथों में था. वहीं कांग्रेस ने अपना परचम लहराने का दावा कर दोनों दलों से दो-दो हाथ कर रही है.

08 Feb, 20:46 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं चुनाव के एग्जिट पोल के मुताबिक AAP 55, बीजेपी 15 और कांग्रेस 00 सीट मिलेगा 

 

 

08 Feb, 20:46 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं चुनाव के एग्जिट पोल के मुताबिक AAP 55, बीजेपी 15 और कांग्रेस 00 सीट मिलेगा 

 

 

08 Feb, 20:12 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान में सीएम केजरीवाल की हो सकती वापसी. INDIA TV-IPSOS के एग्जिट पोल परिणाम: आम आदमी पार्टी 44, बीजेपी 26 और कांग्रेस 00 

08 Feb, 20:03 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान में सीएम केजरीवाल की हो सकती वापसी. आज तक के एग्जिट पोल के अनुसार, आप को 59-68, बीजेपी 2 से 11 और कांग्रेस 0 

08 Feb, 19:49 (IST)

एग्जिट पोल की सर्वे रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी को मिलती बढ़त पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का ट्वीट कहा,

08 Feb, 19:34 (IST)

 दिल्ली की अगली सरकार की तस्वीर तकरीबन साफ नजर आ रही है. 11 तारीख को चुनाव परिणाम आने के बाद पत्ता खुल जाएगा कौन है बादशाह और किसे मिलेगी मात TIMES NOW-IPSOS के एग्जिट पोल परिणाम में AAP सबसे आगे, आम आदमी पार्टी को 47, बीजेपी 23 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 03 सीटें 

08 Feb, 19:24 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ. उसी के साथ चैनलों ने अपना एग्जिट परिणाम दिखाने लगे हैं. जिसमें आम आदमी पार्टी सभी पर भारी पड़ती नजर आ रही है. TV 9- CICERO की सर्वे रिपोर्ट में भी केजरीवाल का जादू बरकरार, AAP - 54, बीजेपी 15 कांग्रेस 1 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है  

 

08 Feb, 19:11 (IST)

NEWSX-NETA के एग्जिट पोल परिणाम के अनुसार आम आदमी पार्टी 53-57, बीजेपी 11-17 और कांग्रेस को 0 से 02 सीटें मिल सकती हैं

 

08 Feb, 19:00 (IST)

 Republic News (Jan ki Baat) की सर्वे के अनुसार  राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को  48 से 61, बीजेपी 9 से 21 और कांग्रेस 0 से 1 सीटें मिलने का अनुमान 

08 Feb, 18:53 (IST)

आज तक न्यूज़ के एग्जिट पल के अनुसार पश्चिमी दिल्ली आम आदमी पार्टी का दबदा नजर आ रहा है. यहां AAP को यहां 9-10 सीट मिलने का अनुमान है. बीजेपी 1 तो कांग्रेस का खता भी खुलना मुश्किल है.

Read more


Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह आठ बजे शुरू मतदान के लिए लंबी कतारों में लगे मतदाता कुल 672 उम्मीदवारों का भविष्य तय कर दिया. दिल्ली में लगभग 1.47 करोड़ मतदाता हैं. इन मतदातावों ने सत्ता की चाभी किसके नाम तय किया है उसका खुलासा 11 फरवरी को हो जाएगा. इस बार के चुनाव में बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी की लड़ाई देखी गई. एक तरफ जहां बीजेपी से की कमान अमित शाह ने संभाल रखा था तो वहीं AAP की कमान अरविंद केजरीवाल के हाथों में था. वहीं कांग्रेस ने अपना परचम लहराने का दावा कर दोनों दलों से दो-दो हाथ कर रही है.

इस चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों पार्टियों ने ताबड़तोड़ प्रचार किया. आम आदमी पार्टी अपने 5 सालों के काम को लेकर चुनावी मैदान में उतरी तो वहीं बीजेपी की तरफ से खुद पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े दिग्गजों के साथ प्रचार-प्रसार में उतरी.

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा. फाइनल वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी. दिल्ली में लगभग 1.47 करोड़ मतदाता हैं जिन्होंने कुल 672 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे. किसे सत्ता की चाभी दें और किसे बेदखल करें. इस बार के चुनाव में दिल्ली में 81,05,236 पुरुष मतदाता, 66,80,277 महिला मतदाता और 869 तीसरे लिंग के मतदाताओं के लिए कुल 13,570 मतदान बूथ बनाए गए थे.

Share Now

\