कपिल मिश्रा पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने प्रचार करने पर लगाया 48 घंटे का प्रतिबंध
चुनाव आयोग (Election Commission) ने विवादित ट्वीट करने पर दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने मिश्रा के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया है.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने विवादित ट्वीट करने पर दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने मिश्रा के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया है. कभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा ने अपने विवादित ट्वीट में दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले जैसा बताया था.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक चुनाव आयोग द्वारा बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर लगाया गया प्रतिबंध आज (25 जनवरी) शाम 5 बजे से शुरू होकर 48 घंटे तक रहेगा. बहरहाल, ट्विटर ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद मिश्रा के विवादित ट्वीट को हटा दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: केजरीवाल का शाह पर पलटवार, कहा- सिर्फ वाईफाई नहीं बल्कि बैटरी चार्जिग भी फ्री है
वहीं, दिल्ली पुलिस ने कपिल मिश्रा के खिलाफ शुक्रवार को एक प्राथमिकी भी दर्ज की है. जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 के तहत मॉडल टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा के ट्वीट से सांप्रदायिक भावनाएं भड़कने की आशंका जताई थी.
बीजेपी नेता ने गुरुवार को विवादित ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने शाहीन बाग के नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी विरोध स्थल को 'मिनी पाकिस्तान' कहा था. इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सड़कों पर 'हिंदुस्तान और पाकिस्तान' का मुकाबला होने वाला है.
इसके बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बिना किसी नोटिस के कार्रवाई की बात कही थी. बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव आठ फरवरी को है और मतों की गिनती 11 फरवरी को होगी.