दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा बोले, CM केजरीवाल को आतंकवादी कहकर मैंने कोई गलती नहीं की

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ( Parvesh Verma) ने शाहीन बाग के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान दिया था. प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को आतंकी बताया था. उनके इस बयान के सियासी रण छिड़ गया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने प्रवेश कुमार और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिसके बाद प्रवेश वर्मा द्वारा हाल में दिए गए भड़काऊ बयान पर चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन अपने द्वारा दिए गए बयान को लेकर प्रवेश कुमार को कोई मलाल नहीं है. न्यूज एजेंसी एनआईए से उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के सीएम केजरीवाल पीएम मोदी के बारे में कुछ भी कहते हैं तो उनके बारे में कुछ कहना गतल नहीं है.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-Facebook)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020:- बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ( Parvesh Verma) ने शाहीन बाग के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान दिया था. प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को आतंकी बताया था. उनके इस बयान के सियासी रण छिड़ गया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने प्रवेश कुमार और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिसके बाद प्रवेश वर्मा द्वारा हाल में दिए गए भड़काऊ बयान पर चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन अपने द्वारा दिए गए बयान को लेकर प्रवेश कुमार को कोई मलाल नहीं है. न्यूज एजेंसी एनआईए से उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के सीएम केजरीवाल पीएम मोदी के बारे में कुछ भी कहते हैं तो उनके बारे में कुछ कहना गतल नहीं है.

बता दें कि प्रवेश वर्मा के बयान के बाद सीएम केजरीवाल ने इमोशनल बयान देते हुए कहा था कि मैंने आप के बेटे के तौर पर पांच सालों तक काम किया है. मैं यह निर्णय आप पर छोड़ता हूं कि क्या मैं बेटा हूं या आतंकवादी. बीते पांच सालों में इन लोगों ने सिर्फ मुझे परेशान किया है। मेरे आवास व मेरे कार्यालय पर छापे मारे गए. मेरे खिलाफ कई आरोप व मामले दर्ज किए गए. जब बीते रोज मैं अपने घर लौटा तो मेरे माता-पिता मेरा इंतजार कर रहे थे. वे इन बयानों से बहुत आहत थे. इन पर उनका कहना था कि हमारा बेटा देशभक्त है, आतंकवादी नहीं.

प्रवेश वर्मा ने कहा था

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने बयान में दिल्ली के शाहीन बाग की तुलना पाकिस्तान से करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी और नक्सली बताया था. प्रवेश वर्मा ने अपने बयान में कहा था कि जैसे नक्सली और आतंकी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं वही काम केजरीवाल कर रहे हैं. जिसके बाद मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया और उनके उपर कार्रवाई भी की गई.

Share Now

\