नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए 10 दिन से कम का समय बचा हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हुई है. सूबे में प्रमुख मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी जहां इस चुनाव में पीएम मोदी के चेहरे के दम पर वोट मांग रही है. वही आम आदमी पार्टी सीएम अरविंद केजरीवाल के काम को लेकर चुनाव में उतरी है. दिल्ली में प्रचार के दौरान सभी पार्टियां शाहीन बाग के मसले को भी लेकर आक्रामक हैं. बताना चाहते है कि नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन शुरू है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी आज अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है.
बीजेपी के घोषणापत्र में तीन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना जताई जा रही है. इनमें झुग्गीवालों के लिए घर, यमुना रिवरफ्रंट और प्रदूषण मुक्त दिल्ली शामिल हो सकते हैं. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में आम जनता के सुझाव लेने के लिए 'मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव' कार्यक्रम शुरू किया था. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: सीएम अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर पलटवार, कहा- 5 साल काम करने वाला आतंकी कैसे
बीजेपी अपने घोषणापत्र में 'झुग्गी मुक्त दिल्ली' को स्थान दे सकती है. 'जहां झुग्गी, वहां मकान' भाजपा के प्रमुख चुनावी वादों में से एक है, जो आज दिल्ली चुनाव के लिए भी घोषणापत्र में जगह बना सकता है. हालांकि यह एक केंद्रीय योजना है, लेकिन बीजेपी 8 फरवरी को दिल्ली के चुनावों में इसे भुनाने की पूरी कोशिश करेगी.
(इनपुट आईएएनएस)