नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election Results 2020) में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को भारी जीत मिली है, जिससे यह तय हो गया है कि एक बार फिर दिल्ली में आप की सरकार बनने जा रही है. वहीं बीजेपी (BJP) को भारी हार का सामना करना पड़ा है और मनोज तिवारी ने चुनावी हार की जिम्मेदारी ली है, जबकि कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है. मंगलवार को चुनावी नतीजों के सामने आते ही आम आदमी पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर केजरीवाल को दिल्लीवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- 'आप' और अरविंद केजरीवाल जी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई. उनको दिल्ली की लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे 2020: रुझानों में मिल रही बढ़त के बाद आप कार्यालय में जश्न
पीएम मोदी ने दी केजरीवाल को बधाई-
Congratulations to AAP and Shri @ArvindKejriwal Ji for the victory in the Delhi Assembly Elections. Wishing them the very best in fulfilling the aspirations of the people of Delhi.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2020
उधर आप की जीत के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए मैं मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल एवं उनकी पार्टी को बधाई देता हूं. यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: जनता ने इन 10 राजनीतिक दलों को पूरी तरह से नाकारा, नहीं मिला 1 फीसदी भी वोट- कांग्रेस के 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त
राजनाथ सिंह ने दी केजरीवाल को बधाई-
दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए मैं मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal एवं उनकी पार्टी को बधाई देता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 11, 2020
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 46 सीटों पर जीत दर्ज की है और 16 सीटों पर बढ़त बनी हुई है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिल चुकी है और तीन सीटों पर बढ़त बनी हुई है. इस तरह से 'आप' के खाते में 62 सीटें, जबकि बीजेपी के खाते में 8 सीटें गई हैं. वहीं, कांग्रेस व अन्य दलों का खाता भी नहीं खुल पाया है.