Delhi Assembly Election Results 2020: रुझानों में आप को मिल रही बढ़त पर बोले मनोज तिवारी, कहा- सूबे का अध्यक्ष होने के नाते परिणामों की जिम्मेदारी मेरी
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझानो के अनुसार आम आदमी पार्टी फिर एक बार सत्ता पर काबिज होती नजर आ रही है. बीजेपी का आंकड़ा हालांकि वह फिर भी बहुमत से काफी दूर है.
Delhi Assembly Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझानो के अनुसार आम आदमी पार्टी फिर एक बार सत्ता पर काबिज होती नजर आ रही है. बीजेपी का आंकड़ा हालांकि वह फिर भी बहुमत से काफी दूर है. रुझानों के अनुसार 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है. खबर लिखने के समय आप- 53, बीजेपी-17 और कांग्रेस-0 पर आगे है. केजरीवाल अपनी नई दिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं.
इस बीच रुझानों पर दिल्ली के बीजेपी चीफ मनोज तिवारी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि, "रुझानों से संकेत मिल रहे है कि AAP-BJP के बीच बड़ा अंतर है, मगर अभी भी नतीजे आने में समय है. हम आशान्वित हैं, परिणाम कुछ भी हो, राज्य प्रमुख होने के नाते मैं जिम्मेदार हूं."
बता दें कि काउंटिंग शुरू होने से पहले तिवारी ने जीत का दम भर रहे थे. उन्होंने कहा था कि "मैं नर्वस नहीं हूं. बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उन्होंने कहा कि हनुमान जी का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. उनका कहना था कि हम सत्ता में आ रहे हैं और हैरानी नहीं होगी अगर हम 55 सीट जीत जाएंगे."
दिल्ली बीजेपी अध्य्क्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि, "अपने-अपने परिश्रम से सब लोगों ने परीक्षा दी है, और अब परिणाम का समय है. मैं नर्वस नहीं हूं. आज पंडित दील दयाल उपाध्याय जी का बलिदान दिवस है. संयोग से आज 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. मुझे अच्छा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अच्छा होने वाला है."