Delhi Election Results 2020: दिल्ली में नई सरकार बनने के करीब है. एक बार फिर से आम आदमी पार्टी का झंडा बुलंद नजर आ रहा है. शुरूआती रुझान में आप को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. वहीं एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से खारिज करने वाली भारतीय जनता पार्टी हार के कगार पर नजर आ रही है. परिणाम से पहले बीजेपी ने अपने दफ्तर के बाहर के पोस्टर लगा दिया है. इस पोस्टर में लिखा है कि 'विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते. इसी के साथ कयास लगाने लगा है कि क्या बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. फिलहाल अभी भी ये रुझान है लेकिन दोपहर में स्थिति साफ हो जाएगी. इस बार के विधानसभा चुनाव 70 सीटों के लिए 62.59 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था.
बता दें कि वोटों की गिनती से पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मीडिया से कहा था, मैं नर्वस नहीं हूं. भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उन्होंने कहा कि हनुमान जी का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. उनका कहना था कि हम सत्ता में आ रहे हैं और हैरानी नहीं होगी अगर हम 55 सीट जीत जाएंगे. लेकिन रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी को पराजय का मुंह देखना पड़ सकता है.
दिल्ली यूनिट में लगा पोस्टर:-
An old poster. Not new. But the message defines the BJP. Always ready for their next assignment. https://t.co/hk1D7wKvdb
— Sanket संकेत (@sanket) February 11, 2020
अगर शुरूआती रुझान पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी को 56 सीटें, भारतीय जनता पार्टी को 14 और कांग्रेस 00 पर नजर आ रही है. फिलहाल यह रुझान है परिणाम आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिली है. अगर आमं आदमी पार्टी जीत जाती है तो अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. इसी के साथ बीजेपी की लगातार यह राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पराजय का मुंह देखना पड़ा.