Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव की तारीखों का पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने किया स्वागत, जानें कौन क्या कहा; VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Delhi Assembly Election 2025: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया, चुनाव आयोग के ऐलान के अनुसार, दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में तारीखों के ऐलान के बाद,पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

जानें पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "5 फरवरी को वोट डालने जरूर जाएं.8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे उसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से बनेगी. यह भी पढ़े:  Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे

मनीष सिसोदिया ने तारीखों का किया स्वागत

दिल्ली चुनाव पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, "5 फरवरी दिल्ली में बदलाव की तारीख है. जिन लोगों ने दिल्ली को लूटने का काम किया है, उस 'आप-दा' को दिल्ली से भगाने का काम होगा. 8 फरवरी को भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी.

 

 

दिल्ली में 5 फरवरी को होगा बदलाव:  वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "हम तैयार हैं. हमने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी. हमारा घोषणापत्र भी जारी किया गया। हम जानते थे कि हमारे पास विधायक नहीं हैं, हमारे पास सांसद नहीं हैं, हमारे पास पार्षद नहीं हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके संगठन को फिर से पिरोकर राजनीति करनी पड़ेगी। वो खाका नीचे तैयार हो गया है, अब जब हम घर-घर जा रहे हैं, बैठकों में जा रहे हैं, लोगों का उत्साह कांग्रेस की तरफ आ रहा है.

जानें कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने क्या कहा

दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदान

देश की राजधानी दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता है. जो अपने मत का 5 फरवरी को प्रयोग करेंगी. जिसके नतीजें 11 फरवरी को घोषित होंगे.