Delhi Assembly Election 2020: टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ता ने BJP दफ्तर के बाहर जमकर किया प्रदर्शन
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020  के लिए टिकट बंटवारे के बाद से ही कांग्रेस-बीजेपी और कांग्रेस में हंगामा का दौर जारी जारी है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी में टिकट न पाने वाले नेता जहां पार्टी छोड़कर अन्य पार्टी में शामिल हो रहे हैं. वहीं बीजेपी के उन नेताओं ने बगावत कर दिया है जिन्हें इस बार के के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला है. कुछ ऐसा ही नाजरा रविवार के दिन बीजेपी दफ्तर के बाहर देखने को मिला. जहां हाथों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने झंडा लिए पार्टी दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लिए हुए थे, जिसमें लिखा था, मोदी और अमित शाह के साथ मनोज तिवारी के खिलाफ.

बता दें कि कई बीजेपी के ऐसे नेता थे जिन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें इस बार के चुनाव में मैदान में उतारेगी. लेकिन बीजेपी के पहले लिस्ट में नाम न आने बाद उन्होंने पार्टी दफ्तर के बाहर अपनी नाराजगी जाहिर की. बता दें कि बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Delhi BJP President Manoj Tiwari) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिस्ट जारी किया है. इसके साथ ही कहा कि 11 एससी, चार महिलाओं का भी समावेश है. टिकट न पाने वाले मनोज तिवारी से काफी खफा हैं. यह भी पढ़ें:- Delhi Assembly Election 2020: आम आदमी पार्टी ने जारी किया गारंटी कार्ड, CM केजरीवाल ने किए जनता से ये 10 वादे.

आम आदमी पार्टी ने जारी लिया लिस्ट

इससे पहले आप ने दिल्ली चुनाव के लिए सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आप ने जहां मौजूदा 46 विधायक को टिकट दिया है तो वहीं 15 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. आप ने 8 महिलाओं को भी चुनाव में उतारा है.

कांग्रेस में भी घमासान

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 54 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें कई कई पूर्व मंत्रियों और कुछ नए चेहरों के नाम शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वहीं टिकट न पाने वाले नेता पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने लगे हैं.