Delhi Assembly Election 2020: आम आदमी पार्टी ने जारी किया गारंटी कार्ड, CM केजरीवाल ने किए जनता से ये 10 वादे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- Delhi assembly elections 2020, दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 के लिए एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है. इस चुनाव में जीत के लिए बीजेपी (BJP)-कांग्रेस (Congress)-आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) ने पूरी ताकत झोंक दी है. सूबे में सत्ता का स्वाद चखने वाली केजरीवाल सरकार जनता को लुभाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में AAP के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal ) ने 'केजरीवाल गारंटी कार्ड (Kejriwal Ka Guarantee Card) लॉन्च किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आने वाले 5 वर्षों में हम हर घर में 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई देंगे और छात्रों को मुफ्त बस सेवा भी दी जाएगी.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को 10 गारंटी दिया है. जिनमें सबको 24 घंटे लगातार बिजली, 200 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना रहेगी जारी. दिल्ली को तारों के जंजाल का अंत, हर घर तक अंडर ग्राउंड केबल से पहुंचेगी बिजली का वादा. दिल्ली की जनता के लिए हर घर 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा. हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी की योजना जारी रहेगी. वहीं दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था होगी. दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक के जरिये इलाज की समुचित व्यवस्था. यह भी पढ़ें:- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ने लगे हैं AAP विधायक.

महिलाओं की सुविधा के लिए 11 हजार से अधिक बसें और 500 किमी से ज्यादा लम्बी मेट्रो लाइनें का वादा और महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देंगे. वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम 3 गुना घटाने का लक्ष्य और 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर बनाई जाएगी ग्रीन दिल्ली. साथ ही दिल्ली को कूड़े और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ़, सुंदर और हरी बनाने का वादा.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स और बस मार्शल के साथ-साथ मोहल्ला मार्शल की भी होगी तैनाती. सभी कच्ची कॉलोनियों में होगी रोड, पीने का पानी, सीवर, मोहल्ला क्लिनिक और सीसीटीवी की सुविधा होगी.