दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राजधानी में बाइक रैली से बीजेपी बनाएगी चुनावी माहौल

भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को राजधानी में बाइक रैली कर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनाएगी. इस रैली को दिल्ली विजय संकल्प रैली नाम दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि यह रैली हर धर्म और जाति के युवाओं की ओर से आयोजित की जा रही है, जिसे भाजपा ने समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे से पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय से रैली शुरू होकर विभिन्न स्थानों से गुजरेगी, जिसमें पार्टी नेता भाग लेंगे.

भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को राजधानी में बाइक रैली कर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनाएगी. इस रैली को दिल्ली विजय संकल्प रैली नाम दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि यह रैली हर धर्म और जाति के युवाओं की ओर से आयोजित की जा रही है, जिसे भाजपा ने समर्थन दिया है. उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे से पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय से रैली शुरू होकर विभिन्न स्थानों से गुजरेगी, जिसमें पार्टी नेता भाग लेंगे.

मनोज तिवारी ने कहा कि युवाओं को हिंसक गतिविधियों से जोड़ने की जो कोशिश हो रही है, उसके खिलाफ युवा स्वत:स्फूर्त रूप से इस रैली का आयोजन कर रहे हैं। भाजपा इस रैली को समर्थन दे रही है. यह रैली सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र को लेकर आयोजित हो रही है. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: क्या मनोज तिवारी को इलेक्शन कमीशन के ऐलान से पहले ही पता थी 'चुनाव की तारीख', वीडियो आया सामने

तिवारी ने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। आठ फरवरी को दिल्ली की जनता जरूर भाजपा को आशीर्वाद देगी.

Share Now

\