नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए शनिवार को मतदान होना है. जबकि चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आने वाले हैं. राज्य में प्रमुख मुकाबला बीजेपी BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है. बीजेपी और आप की तरफ से चुनाव प्रचार जोरों पर है. बीजेपी और आप के नेता एक दूसरे पर हमलावर है. बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी (PM Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) सहित केंद्रीय मंत्रियो ने कमान संभाल रखी है. वही आप दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नाम पर वोट मांग रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है.
जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केजरीवाल जी, आपने जनता से वादा किया था कि पूरी दिल्ली में Wi-Fi और 15 लाख CCTV कैमरा लगाएंगे। आज तक लोग WiFi के सिग्नल्ज़ और CCTV का इंतज़ार कर रहे है! मैं आपसे पूछता हूँ,आप जब दिल्ली मे घूम रहे है तो कितनी जगह आपके फ़ोन पर आपके Wifi का सिग्नल आता है. 5 साल में कुछ तो काम करते. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अमित शाह बोले-कोई झूठ बाेलने की स्पर्धा नहीं होती वरना केजरीवाल जी का नंबर पहला आता
जेपी नड्डा का ट्वीट-
केजरीवाल जी, आपने जनता से वादा किया था कि पूरी दिल्ली में Wi-Fi और 15 लाख CCTV कैमरा लगाएंगे। आज तक लोग WiFi के सिग्नल्ज़ और CCTV का इंतज़ार कर रहे है!
मैं आपसे पूछता हूँ,आप जब दिल्ली मे घूम रहे है तो कितनी जगह आपके फ़ोन पर आपके Wifi का सिग्नल आता है।
5 साल में कुछ तो काम करते। pic.twitter.com/qHHlx7mp6R
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 4, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि कोई झूठ बाेलने की स्पर्धा नहीं होती नहीं तो केजरीवाल जी का नंबर पहला आता, मैंने अपनी जिंदगी में बहुत से चुनाव लड़े ओर लड़ाए हैं, लेकिन मैंने दिल्ली सरकार जैसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं देखी.