दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे 2020: रुझानों में मिल रही बढ़त के बाद आप कार्यालय में जश्न

मतगणना प्रारंभ होने के बाद केजरीवाल पार्टी कार्यालय पहुंच गए. केजरीवाल अपनी नई दिल्ली सीट से 4 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और रविंदर सिंह नेगी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. सिसोदिया केवल 74 वोटों से आगे हैं.

आप कार्यालय में जश्न

Delhi Assembly Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के तहत मंगलवार सुबह आए रुझानों में आप को भारी जीत के संकेत मिलते ही आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय में जश्न का माहौल बन गया है. आप मुख्यालय को नीले और सफेद रंग के गुब्बारों से सजाया गया है और यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े कट-आउट लगाए गए हैं. हरि नगर से पार्टी के कार्यकर्ता संजीव सिंह ने कहा, ‘‘हम जानते थे. हमने देश की राजनीति को बदल दिया है. इस बार दिल्ली, अगली बार भारत.’’

एक अन्य कार्यकर्ता फरीन खान ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि स्पष्ट बहुमत मिले ताकि यह संदेश जाए कि हिंदू-मुस्लिम राजनीति करना अब काम नहीं आएगा.’’ चुनाव आयोग के शुरुआती रूझानों के मुताबिक 70 में से 66 सीटों की ज्ञात स्थिति के मुताबिक आप 47 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा 19 सीटों पर आगे चल रही है.

मतगणना प्रारंभ होने के बाद केजरीवाल पार्टी कार्यालय पहुंच गए. केजरीवाल अपनी नई दिल्ली सीट से 4 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और रविंदर सिंह नेगी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. सिसोदिया केवल 74 वोटों से आगे हैं.

Share Now

\