AAP MLA Saurabh Bhardwaj on Night Curfew: दिल्ली में नाइट कर्फ्यू को लेकर बयानबाजी शुरू, सौरभ भारद्वाज बोले-संक्रमण फैलने का खतरा मुझे नहीं दिखता इसलिए इसकी जरूरत नहीं

भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से पीड़ित मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं. रराजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आयी है. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की खबरों ने खूब जोर पकड़ा है. हालांकि आप सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि इसकी कोई योजना नहीं है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि संक्रमण फैलने का खतरा मुझे नहीं दिखता इसलिए इसकी कोई जरूरत नहीं है.

सौरभ भारद्वाज (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 3 दिसंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से पीड़ित मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं. रराजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आयी है. दिल्ली (Delhi) में नाइट कर्फ्यू की खबरों ने खूब जोर पकड़ा है. हालांकि आप सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि इसकी कोई योजना नहीं है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि संक्रमण फैलने का खतरा मुझे नहीं दिखता इसलिए इसकी कोई जरूरत नहीं है.

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक वक्त था जब दिल्ली में 8000 पॉजिटिव केस रोज आ रहे थे. वो कम होते-होते पहले 6000 फिर 5000 और अब 4000 हो गए हैं. रात को तो वैसे ही बाज़ार बंद रहते हैं और संक्रमण फैलने का भी इतना खतरा मुझे नहीं दिखता फिर भी नाइट कर्फ्यू की जरूरत हुई तो हम चर्चा करेंगे. यह भी पढ़ें-No Night Curfew In Delhi: दिल्ली में नाईट कर्फ्यू लागू करने की कोई योजना नहीं है: AAP सरकार ने हाईकोर्ट को कहा

ANI का ट्वीट-

वहीं राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से 4 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 95 लाख के पार पहुंच गई है. देश में फिलहाल 4 लाख 22 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. जबकि 1 लाख 38 हजार से अधिक लोगों की जान इस वायरस की चपेट में आने से हुई है. अच्छी बात यह है कि 89 लाख से अधिक लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

Share Now

\