नई दिल्ली/लेह, 17 जुलाई: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ विवादपूर्ण सीमा क्षेत्रों में सैन्य तैयारियों का जायजा लेने व जमीनी स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे हैं. इसके साथ ही सिंह सैनिकों के साथ बातचीत भी करेंगे और सेना की ऑपरेशनल तत्परता की समीक्षा करेंगे. जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) क्षेत्र की दो दिवसीय यात्रा पर गए मंत्री ने लेह के लिए दिल्ली से तड़के उड़ान भरी. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने के साथ वह करीब 8 बजे लेह पहुंचे.
सूत्रों ने कहा कि जमीनी स्थिति की समीक्षा करने और सैनिकों के साथ बातचीत करने के बाद वह दोपहर में श्रीनगर के लिए उड़ान भरेंगे. साथ ही मंत्री 15 जून को चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा किए गए हिंसक हमले में घायल हुए सैनिकों के साथ भी मुखातिब होंगे. उस हमले में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे और चीनी सेना के जवान भी हताहत हुए थे, हालांकि उनके आंकड़े अभी भी अज्ञात हैं.
#WATCH Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh inspects a Pika machine gun at Stakna, Leh. pic.twitter.com/MvndyQcN82
— ANI (@ANI) July 17, 2020
यह भी पढ़ें: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा हालात का जायजा लेने पहुंचे लेह, कल करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा
Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh witnessing para dropping and scoping weapons at Stakna, Leh. pic.twitter.com/l5jDFEQ2Oo
— ANI (@ANI) July 17, 2020
सीमा मुद्दे पर चीन के साथ हिंसक टकराव के बाद रक्षामंत्री यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारतीय सशस्त्र बल सभी आधुनिक व नए हथियारों और मटेरियल्स से लैस रहे. गौरतलब है कि सिंह ने पहले 3 जुलाई को लेह जाने की योजना बनाई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वी लद्दाख के दौरे के कारण उन्होंने अपना दौरा स्थगित करने का फैसला किया. वर्तमान में भारत और चीन दोनों सीमावर्ती क्षेत्रों में तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए सैन्य और राजनयिक बातचीत में लगे हुए हैं.