दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क में सुपरमॉडल और रिएलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर के साथ खिंचवाई फोटो

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने यहां एक चैरिटी डिनर में सुपरमॉडल और रिएलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसमें दोनों मुस्कुराती नजर आ रही हैं.

दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क में सुपरमॉडल और रिएलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर के साथ खिंचवाई फोटो
दीपिका पादुकोण ने केंडल जेनर (Photo Credits : Instagram)

न्यूयॉर्क : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने यहां एक चैरिटी डिनर में सुपरमॉडल और रिएलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर (Kendall Jenner) के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसमें दोनों मुस्कुराती नजर आ रही हैं. मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सक्रिय दीपिका न्यूयॉर्क प्रेसबाइटेरियन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित एन्ग्जाइटी यूथ सेंटर डिनर में शरीक हुई थीं.

सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट गैब्रिएल जॉर्जियु ने इन दोनों सितारों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की. तस्वीर में 'पीकू' स्टार एल्बर्टा फेरेट्टी पैंटसूट और बड़े झुमके पहने नजर आ रही हैं. वहीं, केंडल नारंगी रंग की बॉडीकोन ड्रेस में नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण ने फिल्म ’83’ में रणवीर सिंह की पत्नी का रोल निभाने के लिए चार्ज किए 14 करोड़ रूपए?

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि मानसिक बीमारी ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है.

तस्वीर के साथ दीपिका ने लिखा, "मानसिक बीमारी ने समाज के सामने कठिन चुनौती पेश की है, लेकिन बीमारी के साथ मेरे अनुभव ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, जिसमें से एक धैर्य है.. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात जो सिखाई है वह है 'उम्मीद'." अगर फिल्मों की बात करें तो दीपिका जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में नजर आएंगी. इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

FACT CHECK: किम जोंग-उन की बेटी के कान में फुसफुसाना अफसर को पड़ा महंगा, मिली मौत की सजा? जानें वायरल VIDEO का पूरा सच

Zirakpur Birthday Party Firing Video: पंजाब के जीरकपुर में बर्थडे पार्टी के दौरान जश्न में फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच में जुटी

'सत्यानाश हो AI का': PM मोदी का Deepfake वीडियो वायरल, विदेशी अंदाज में देशी लड़के से मिलाया हाथ

Mumbai: शर्मनाक! बिना इजाजत कपल्स का प्राइवेट वीडियो बनाया, फिर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया

\