दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के फैसले का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया समर्थन, कहा-उन्होंने कायम की बहादुरी की मिसाल
जेएनयू में हुई हिंसा के बाद से ही पुरे देश से इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है. वही बीते दिनों जवाहर लाल विश्वविद्यालय के कैंपस में छात्रों के समर्थन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने घायल छात्रों साहित्य छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष से मुलाकात की थी. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के फैसले का समर्थन किया है.
नई दिल्ली. जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) में हुई हिंसा के बाद से ही पुरे देश से इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है. वही बीते दिनों जवाहर लाल विश्वविद्यालय के कैंपस में छात्रों के समर्थन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने घायल छात्रों साहित्य छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष (JNUSU President Aishe Ghosh) से मुलाकात की थी. हालांकि दीपिका ने किसी तरह की बयानबाजी नहीं की. दीपिका के जेएनयू जाने के बाद बीजेपी नेताओं ने उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताया है. इसी बीच कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiradiya Scindia) ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के फैसले का समर्थन किया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं उन्हें सच्चाई के साथ खड़े होने के लिए उन्हें बधाई देता हूं. दीपिका ने अभिव्यक्ति के अधिकार का प्रयोग करके बहादुरी की मिसाल पेश की है. उनके खिलाफ हो रही टिप्पणियों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. यह भी पढ़े-JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण पहुंची जेएनयू, प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिली
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर अभिनेत्री दीपिका को टुकड़े-टुकड़े और अफजल गैंग का समर्थक बताया है. वही फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दीपिका पादुकोण के इस फैसले की तारीफ की है.