दाऊद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवाब मलिक के बेटे फराज से ED जल्द करेगी पूछताछ, दस्तावेज जमा करने के लिए नहीं दिया समय

अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और मुंबई के अज्ञात राजनेता से जुड़े पीएमएलए मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक को तलब किया है. ईडी के समन के बाद फराज के वकील ने जांच एजेंसी को संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था. लेकिन ईडी ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया है.

एनसीपी नेता नवाब मलिक (Photo Credits: ANI)

मुंबई: अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और मुंबई के अज्ञात राजनेता से जुड़े ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (पीएमएलए) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के बेटे फराज मलिक (Faraz Malik) को तलब किया है. ईडी के समन के बाद फराज के वकील ने जांच एजेंसी को संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था. लेकिन ईडी ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया है. NCP नेता नवाब मलिक को अस्पताल से मिली छुट्टी, डिस्चार्ज होने के बाद ED कार्यालय पहुंचे मंत्री

बता दें कि नवाब मलिक पहले से ही पुलिस हिरासत में है. ईडी उनका सामना उनके पिता नवाब मलिक और उनके द्वारा एकत्र किए गए कुछ दस्तावेजों और अन्य सबूतों से करना चाहती है. ईडी ने 23 फरवरी को नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें 3 मार्च तक की रिमांड पर लिया था.

ईडी के सूत्रों ने दावा किया है कि उन्होंने नवाब मलिक को अंडरवल्र्ड से जुड़े लोगों से जोड़ने का एक मनी ट्रेल स्थापित किया है. ईडी के सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि उन्हें कुछ रियल एस्टेट परियोजनाओं में नवाब मलिक के बेनामी निवेश का विवरण मिला है.

ईडी ने इस मामले में 18 फरवरी को दाऊद के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था.

इस मामले में छोटा शकील के सहयोगी सलीम कुरैशी से भी पूछताछ की गई थी.

3 फरवरी, 2022 को एनआईए को सूचना मिली थी कि दाऊद इब्राहिम आतंकी फंड जुटा रहा है और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और अल कायदा (एक्यू) के साथ काम कर रहा है. वह अपने करीबी सहयोगियों के माध्यम से भारत में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित कर रहा था.

ईडी ने दाऊद के खिलाफ पीएमएलए का मामला दर्ज किया था. एक अन्य मामला उसके भाई इकबाल कासकर, इकबाल मिर्ची और 19 अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया था. बाद में दोनों मामलों को ईडी ने मर्ज कर दिया.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने नौ छापे मारे और दाऊद के सहयोगी के परिसर से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए.

छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट ने जांच एजेंसी को बताया कि 2006 में अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान वह छोटा शकील से तीन से चार बार मिला था.

Share Now

\