दरभंगा लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: बिहार में BJP को मिली पहली जीत, अब्दुल बारी सिद्दीकी को गोपालजी ठाकुर ने हराया

दरभंगा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान हुआ था.

अब्दुल बारी सिद्दीकी और गोपालजी ठाकुर (Photo Credits: Facebook)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके  रुझान आ रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के दरभंगा (Darbhanga) सीट के रुझान में लगातार आगे चल रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली है. इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) और बीजेपी के गोपालजी ठाकुर (Gopalji Thakur) मैदान में उतरे थे. गोपालजी ठाकुर ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को 267979 वोटों से हराया. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से बिहार (Bihar) एक अहम राज्य हैं जिसमें 40 लोकसभा सीट है. सूबे में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार शाम को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए गठबंधन के महागठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

मालूम हो कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दरभंगा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में कीर्ति आजाद ने जीत हासिल की थी. हालांकि कीर्ति आजाद इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर झारखंड के धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में दरभंगा में बिहार सरकार में मंत्री रहे अब्दुल बारी सिद्दीकी आरजेडी उम्मीदवार के रूप में बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर को टक्कर दे रहे थे. बता दें कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. इनमें गौरा बौरम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा और बहादुरपुर शामिल हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की बेगूसराय सीट पर कन्हैया कुमार और गिरिराज सिंह की चुनावी जंग को तनवीर हसन ने बनाया दिलचस्प

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि बिहार की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.

Share Now

\