मुंबई के होटल में मृत मिले सांसद Mohan Delkar, पुलिस ने जताई सुसाइड की आशंका, दादरा और नगर हवेली सीट पर बीजेपी को दी थी मात

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बड़ी खबर आ रही है. दक्षिण मुंबई के एक होटल में दादरा और नगर हवेली (Dadra and Nagar Haveli) के सांसद मोहन डेलकर (Mohan Delkar) का शव मिला है. पुलिस ने सांसद मोहन डेलकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सांसद मोहन डेलकर मिले मृत (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक बड़ी खबर आ रही है. दक्षिण मुंबई के एक होटल में दादरा और नगर हवेली (Dadra and Nagar Haveli) के सांसद मोहन डेलकर (Mohan Delkar) का शव मिला है. पुलिस ने सांसद मोहन डेलकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने खुदकुशी की आशंका जताई है. फ़िलहाल जांच चल रही है. BJP नेता शाजिया इल्मी ने पूर्व बसपा सांसद पर लगाया दुराचार का आरोप, कराया मामला दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक दमन दीव से सांसद मोहन डेलकर मरीन ड्राइव के एक होटल में मृत मिले है. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को प्राथमिक जांच में यह खुदकुशी का मामला लग रहा है. हालांकि अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

उल्लेखनीय है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मोहन डेलकर ने बीजेपी के नटुभाई पटेल (Natubhai Patel) को मात दी थी. 58 वर्षीय नेता दो बच्चों के पिता है. वह दादरा और नगर हवेली के कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके है, उन्होंने 2019 में कांग्रेस छोड़कर निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा और 9 हजार से अधिक वोटों से जीते. आदिवासी नेता डेलकर सातवीं बार दादरा और नगर हवेली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

Share Now

\