Cyclone Bulbul: पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम ममता बनर्जी से की बात, सभी तरह के मदद का दिया आश्वासन
पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' द्वारा तबाही मचाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की और हालात का जायजा लिया. मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत के जरिए ममता बनर्जी को केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' (BulBul) द्वारा तबाही मचाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की और हालात का जायजा लिया. मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत के जरिए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. उन्होंने ट्वीट किया, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बुलबुल चक्रवाती तूफान के सिलसिले में बातचीत हुई. मैं सभी की सुरक्षा और कुशलता की प्रार्थना करता हूं."
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने चक्रवाती तूफान के कारण भारी बारिश से फसल और संपत्ति को हुए भारी नुकसान का सामना कर रहे पूर्वी भारत की स्थिति की भी समीक्षा की. वहीं गृहमंत्री ने ट्वीट किया, "चक्रवात बुलबुल की चपेट में आने के कारण पूर्वी भारत की स्थिति पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है. हम लगातार केंद्रीय और राज्य राहत एजेंसियों के संपर्क में हैं. हमने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हरसंभव मदद देने को लेकर बातचीत की है. इस प्रतिकूल मौसम का सामना कर रहे मैं उन तमाम लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं."
यह भी पढ़ें: Cyclone Bulbul: चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 3 लोगों की हुई मौत
मंत्री ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 10 और ओडिशा में 6 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) की टीमों को तैनात किया गया है. उन्होंने आगे कहा, "18 अतिरिक्त टीमों को तैयार रखा गया है."