नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार यानि आज ओडिशा (Odisha) में चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य में चक्रवात अम्फान की स्थिति को लेकर बैठक की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मौजूदा हालात को देखते हुए तत्काल 500 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. इस बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आलवा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी ने भी हिस्सा लिया.
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल को फौरी राहत के तौर पर भारत सरकार की तरफ से एक हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने चक्रवाती तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति व्यक्ति दो लाख रुपये और घायलों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 50 हजार रुपये देने का एलान किया है. बता दें कि पीएम मोदी आज जब राजधानी कोलकाता पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए खुद सीएम ममता बनर्जी पहुंची थीं.
Expressing solidarity with the people of Odisha and deep sorrow for the lives lost, Prime Minister announced an ex-gratia of Rs 2 lakh to the next of kin of the deceased and Rs 50,000 to the seriously injured in the cyclone in the State: Government of India #CycloneAmphan https://t.co/AlYK8SSasQ
— ANI (@ANI) May 22, 2020
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने चक्रवाती तूफान अम्फान के बारे में बात करते हुए बताया था कि खतरनाक तूफान की वजह से सूबे में 72 लोगों की मौत हुई है. सीएम ने बताया कि इससे राज्य में हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. तूफान के चलते राज्य में हजारों घर बर्बाद हुए हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चक्रवाती अम्फान पिछले 100 वर्षों में सूबे में आया सबसे प्रचंड तूफान था.
इस घटना के पश्चात् मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अम्फान चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है.उन्होंने आगे कहा कि मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी थी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने का अनुरोध करती हूं.
वहीं चक्रवाती अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में हुई तबाही को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल में तूफान से हुई तबाही की तस्वीरें देखीं. पूरा देश मजबूती के साथ बंगाल के साथ खड़ा है. राज्य के लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.