10 अगस्त को होगी CWC की बैठक, नए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर हो सकती है चर्चा
10 अगस्त को पार्टी मुख्यालय में होगी. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस महीने की इस बैठक में नए अध्यक्ष के नाम को लेकर सहमति बन सकती है और इसका ऐलान भी हो सकता है.
कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष पद से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से कांग्रेस का नए अध्यक्ष पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक 10 अगस्त को पार्टी मुख्यालय में होगी. कांग्रेस महासचिव प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी है. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस महीने की इस बैठक में नए अध्यक्ष के नाम को लेकर सहमति बन सकती है और इसका ऐलान भी हो सकता है.
कुछ दिन पहले पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने नए अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का नाम आगे किया था. वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रियंका ने वरिष्ठ नेताओं से साफ कर दिया है कि वे विकल्प नहीं हैं. वहीं राहुल गांधी ने भी कोर कमेटी के सदस्यों को स्पष्ट कर दिया है कि अगला अध्यक्ष उनके परिवार से कतई नहीं होगा. पार्टी की तरफ से नए अध्यक्ष के चुनाव या किसी के नाम के चयन को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- मौजूदा सरकार कुछ बना नहीं सकती सिर्फ बर्बाद कर सकती है
10 अगस्त को CWC की बैठक-
अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गांधी पार्टी के कई नेताओं की पसंद है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने प्रियंका का समर्थन किया है. सीएमअमरिंदर सिंह का मानना प्रियंका गांधी बिल्कुल उचित विकल्प होंगी. उन्होंने कहा, "प्रियंका अगले अध्यक्ष के लिए एक शानदार विकल्प हैं, जिन्हें सभी का समर्थन मिलेगा. शशि थरूर भी प्रियंका को अध्यक्ष पद के लिए बेहतर विकल्प मानते हैं.