नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ऑटो क्षेत्र के संकट और आर्थिक विकास में आई सुस्ती संबंधी खबरों को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार देश में कुछ निर्माण नहीं कर सकती, वह सिर्फ दशकों की कड़ी मेहनत से बनी संस्थाओं को नष्ट कर सकती है. गांधी ने ट्वीट किया, ''बीजेपी सरकार कुछ निर्माण नहीं कर सकती. वह सिर्फ उन चीजों को नष्ट कर सकती है जो दशकों की कड़ी मेहनत और लगन से निर्मित हुई हैं.''
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि बीजेपी कुछ निर्माण नहीं कर सकती सिर्फ वह देश को बर्बाद कर सकती है. यह भी पढ़े: सोनिया गांधी के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर राहुल ने दी बधाई, कहा- हमारे 52 सांसद ही बीजेपी के लिए काफी
The BJP Government can’t build anything. It can only destroy what was built over decades with passion and hard work. pic.twitter.com/IV0HYE1GJ7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 3, 2019
इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि देश के कुछ जानेमाने उद्योगपतियों के आगाह करने के बावजूद यह सरकार 'विकास के बजाय विभाजन' में लगी हुई है.
सुरजेवाला ने कहा कि "कार बिक्री में 15 से 48 प्रतिशत तक की गिरावट. 30 इस्पात कंपनियां बंद हुईं।''उन्होंने दावा किया, "औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख नाम राहुल बजाज, आदि गोदरेज, नारायणमूर्ति ने सामाजिक वैमनस्य, घृणा अपराध और मंदी को लेकर आगाह किया.''