COVID-19 Updates in Delhi: कोरोना संकट के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव, दिल्ली के कोविड-19 प्रभावित इलाकों में लगाया जा सकता है लॉकडाउन

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामलों में तेजी आयी है. यही कारण है कि दिल्ली सरकार किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहती है. इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन लगाने का संकेत दिया है. इसे लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र के पास प्रस्ताव भी भेजा हुआ है.

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 17 नवंबर. राजधानी दिल्ली (COVID-19 Updates in Delhi) में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामलों में तेजी आयी है. यही कारण है कि दिल्ली सरकार किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहती है. इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने कोरोना प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन लगाने का संकेत दिया है. इसे लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र के पास प्रस्ताव भी भेजा हुआ है.

बता दें कि सीएम केजरीवाल ने बताया कि कोरोना के चलते अब अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही शामिल होंगे. उपराज्यपाल के पास इसे अप्रूवल के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि एक जनरल प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जा रहा है कि अगर किसी बाज़ार में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है और उसके लोकल कोरोना होटस्पॉट बनने के चांसेज़ हैं, तो जरूरत पड़ने पर बाजार को कुछ दिनों के लिए बंद करने की इजाज़त दी जाए. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Delhi: कोरोना को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा-दिल्ली की थर्ड वेव पीक अब धीरे-धीरे हो रही है कम, लॉकडाउन की खबरों को खारिज किया

ANI का ट्वीट-

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि सरकारी और निजी हॉस्पिटल में बेड की पर्यात संख्या मौजूद है. साथ ही आईसीयू वाले बेड कम थे जिसे लेकर केंद्र ने हमारी मदद की है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सभी सरकारें एक साथ मिलकर काम कर रही हैं.

Share Now

\