लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, 12 लाख निर्माण श्रमिकों को दी जाएगी दो हजार रुपये की आर्थिक मदद

कोरोना वायरस का कहर भारत में थमा नहीं हैं; कोविड-19 के बढ़ते मामलो ने केंद्र सहित राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा रखी है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन को पीएम नरेंद्र मोदी ने बढ़ा दिया है जो 3 मई तक जारी रहेगा. वैसे कोरोना का सबसे अधिक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है. इसी बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. कोरोना संकट के चलते राज्य सरकार ने सूबे में रजिस्टर 12 लाख निर्माण श्रमिकों को 2000 रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI)

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर भारत में थमा नहीं हैं; कोविड-19 के बढ़ते मामलो ने केंद्र सहित राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा रखी है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बढ़ा दिया है जो 3 मई तक जारी रहेगा. वैसे कोरोना का सबसे अधिक मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आया है. इसी बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. कोरोना संकट के चलते राज्य सरकार ने सूबे में रजिस्टर 12 लाख निर्माण श्रमिकों को 2000 रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्य के श्रम मंत्री दिलीप वालसे पाटिल (State Labour Minister Dilip Walse Patil) ने यह जानकारी दी है.

बता दें कि कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर बरकरार है. राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार चली गई है. लॉकडाउन बढ़ने के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में रह रहे स्थानीय और प्रवासी मजदूरों के सामने पैसों का संकट खड़ा हो गया है.जिससे खाने-पीने चीजों की दिक्कत का सामना उन्हें करना पड़ रहा है. हालांकि केंद्र और सभी राज्य सरकारें मजदूरों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. सभी सरकारों की यही कोशिश है कि उनके राज्य में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोयेगा. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: कोरोना संकट के बीच मुश्किल में सीएम उद्धव ठाकरे, विधान परिषद सदस्य पर गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने साधी चुप्पी

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,323 पहुंच गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 201 लोगों की मौत हुई है. जबकि इलाज के दौरान 331 लोग रिकवर हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं राज्य में में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने 10 हजार 729 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Share Now

\