COVID से कौन संक्रमित होगा, कौन मरेगा, सब भगवान के सुपर कंप्यूटर में फिक्स- असम के मंत्री ने दिया बेतुका बयान
देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद हालात सामान्य हो चले हैं. देश के अधिकांश हिस्सें में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद सरकार पाबंदियां में ढील दे रही है. हालांकि बीते कुछ समय से देश के नॉर्थ ईस्ट राज्यों में कोरोना के दैनिक मामलों में उछाल देखा जा रहा है.
दिसपुर: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बाद हालात सामान्य हो चले हैं. देश के अधिकांश हिस्सें में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद सरकार पाबंदियां में ढील दे रही है. हालांकि बीते कुछ समय से देश के नॉर्थ ईस्ट राज्यों में कोरोना के दैनिक मामलों में उछाल देखा जा रहा है. इस बीच कुछ ऐसे भी बयान सामने आ रहे है, जो समझ से परे है. ऐसा ही एक बयान असम (Assam) के मंत्री चंद्र मोहन पटोवरी (Chandra Mohan Patowary) ने दिया है. कोरोना से होने वाली मौतों को 99% प्रतिशत तक कम करता हैं वैक्सीन, मास्क अभी भी जरूरी: ICMR
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार में परिवहन मंत्री चंद्र मोहन ने कोविड-19 महामारी को भगवान के कंप्यूटर से बनी हुई बीमारी बताया है. उन्होंने कहा “प्रकृति ने तय किया है कि कौन संक्रमित होगा, कौन नहीं होगा और किसे पृथ्वी से दूर ले जाया जाएगा. यह भगवान के सुपर कंप्यूटर से हो रहा है, जो मानव निर्मित नहीं है. कंप्यूटर ने ही 2 फीसदी मृत्यु दर के साथ कोरोना वायरस को पृथ्वी पर भेजने का फैसला किया.”
कोविड-19 पीड़ितों को मदद पहुंचाने वाले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्र मोहन ने महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के पूरी तरह से नाकाम होने का आरोप लगाया. बिस्वा सरमा सरकार में उन्हें असम के परिवहन मंत्री के साथ-साथ इंडस्ट्री और वाणिज्य मंत्री की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उल्लेखनीय है कि असम में 562 नए कोविड-19 मामलो के साथ 776 लोग रिकवर भी हुए, जबकि 11 संक्रमितों की मौत हुई. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,434 है, हालांकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से कम है. राज्य में अब तक 5,618 लोग महामारी की चपेट में आकार जान गंवा चुके है.