IND vs PAK: जयशंकर ने बिलावल भुट्टो को बताया आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता, कहा- पीड़ित और साजिशकर्ता एक साथ नहीं बैठ सकते

एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए खरी खरी सुना दी है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए स्पष्ट किया कि आतंक फैलाने वाले से बातचीत नहीं हो सकती.

एस जयशंकर व बिलावल भुट्टो (Photo Credit : Twitter)

गोवा में चल रहे शंघाई ऑर्गनाइजेशन कॉरपोरेशन (SCO) बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आतंकवाद पर कड़ाई से बात की, उन्होंने सभी रूपों में आतंकवाद को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी को करारा जवाब दिया. जयशंकर ने बिलावल भुट्टो को आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता कहा. उन्होंने कहा "पीड़ित और साजिशकर्ता साथ नहीं बैठ सकते"

जयशंकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 का हटना अब इतिहास बन गया है, जितना जल्दी आ इसे समझ जाएंगे, उतना बेहतर होगा. जयशंकर ने चीन के साथ भारत के मौजूदा संबंधों पर कहा कि सीमा पर हालात सुलझने तक चीन के साथ संबंध सामान्य नहीं हो सकते.

भारतीय विदेश मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान को जी-20 और श्रीनगर से कोई लेना-देना नहीं है. उसे बताना चाहिए कि वह पीओके में अवैध कब्जा कब छोड़ रहा है.

 

एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए खरी खरी सुना दी है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए स्पष्ट किया कि आतंक फैलाने वाले से बातचीत नहीं हो सकती. जयशंकर ने साफतौर पर कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की कोई विश्वस्नीयता नहीं है. जयशंकर ने बिलावल को भारत ने आतंक इंडस्ट्री का प्रवक्ता बताया.

एससीओ की बैठक में पाकिस्तान बेनकाब हो गया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो का खरी खरी कहकर भारत के कड़े रूख से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान चीन कॉरिडोर पर भी भारत का रूख कड़ा है.

Share Now

\