गोवा में चल रहे शंघाई ऑर्गनाइजेशन कॉरपोरेशन (SCO) बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आतंकवाद पर कड़ाई से बात की, उन्होंने सभी रूपों में आतंकवाद को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी को करारा जवाब दिया. जयशंकर ने बिलावल भुट्टो को आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता कहा. उन्होंने कहा "पीड़ित और साजिशकर्ता साथ नहीं बैठ सकते"
जयशंकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 का हटना अब इतिहास बन गया है, जितना जल्दी आ इसे समझ जाएंगे, उतना बेहतर होगा. जयशंकर ने चीन के साथ भारत के मौजूदा संबंधों पर कहा कि सीमा पर हालात सुलझने तक चीन के साथ संबंध सामान्य नहीं हो सकते.
#WATCH | "I said they (Pakistan) have nothing to do with G20. I will also say that they have nothing to do with Srinagar. There is only one issue to discuss on Kashmir which is when does Pakistan vacate its illegal occupation of Pakistan Occupied Kashmir," says EAM Dr S… pic.twitter.com/Mx7Xg2UQsE— ANI (@ANI) May 5, 2023
भारतीय विदेश मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान को जी-20 और श्रीनगर से कोई लेना-देना नहीं है. उसे बताना चाहिए कि वह पीओके में अवैध कब्जा कब छोड़ रहा है.
"Country that does terrorism, can't talks about peace" ,says EAM Jaishankar on remarks by Pak FM Bhutto https://t.co/zE9nHskfSF pic.twitter.com/kTjruArjRe
— Sidhant Sibal (@sidhant) May 5, 2023
एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए खरी खरी सुना दी है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए स्पष्ट किया कि आतंक फैलाने वाले से बातचीत नहीं हो सकती. जयशंकर ने साफतौर पर कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की कोई विश्वस्नीयता नहीं है. जयशंकर ने बिलावल को भारत ने आतंक इंडस्ट्री का प्रवक्ता बताया.
#WATCH | "As a Foreign Minister of an SCO member state, Mr Bhutto Zardari was treated accordingly. As a promoter, justifier and spokesperson of a terrorism industry which is the mainstay of Pakistan, his positions were called out and countered including at the SCO meeting… pic.twitter.com/9cLckxLML9
— ANI (@ANI) May 5, 2023
एससीओ की बैठक में पाकिस्तान बेनकाब हो गया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो का खरी खरी कहकर भारत के कड़े रूख से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान चीन कॉरिडोर पर भी भारत का रूख कड़ा है.