विधानसभा चुनाव 2018: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के लिए वोटों की गिनती कुछ ही देर में होगी शुरू
पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू होने वाली है. इन चुनावी नतीजों पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. मध्य प्रदेश की 230, छत्तीसगढ़ की कुल 90, राजस्थान की कुल 199 (एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक सीट पर वोटिंग नहीं हुई थी), तेलंगाना की 119 और मिजोरम की कुल 40 सीटों के लिए वोट डाले गए थे. सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी
नई दिल्ली: पांच राज्य मध्य प्रदेश, (Madhya Pradesh) राजस्थान Rajasthan) छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) तेलंगाना ( Telangana) और मिजोरम (Mizoram) में वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू होने वाली है. इन चुनावी नतीजों पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. मध्य प्रदेश की 230, छत्तीसगढ़ की कुल 90, राजस्थान की कुल 199 (एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक सीट पर वोटिंग नहीं हुई थी), तेलंगाना की 119 और मिजोरम की कुल 40 सीटों के लिए वोट डाले गए थे. सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. जिसको लेकर इन राज्यों में राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी काउंटिंग सेंटर पहुंच चुके है. वहीं काउंटिंग के दौरान सेंटरों पर किसी तरह की गड़बड़ी ना पैदा हो इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मतगणना के लिए 5184 गणनाकर्मी और 1500 माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान कराया गया था, जिसमें राज्य के 76.60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. यह भी पढ़े: Rajasthan Vidhan Sabha Elections 2018 Result Live News Updates: वोटों की गिनती शुरू, सबसे पहले यहां देखें चुनावों के परिणाम
वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर हुए चुनावों के लिए मतगणना मंगलवार को होगी. प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. यह मतगणना 51 जिलों में होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. डाक मतपत्रों की गिनती के बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. हर राउंड के परिणाम अलग-अलग घोषित किए जाएंगे. अगले राउंड की गिनती तभी शुरू होगी, जब उससे पहले राउंड के परिणाम घोषित किए जा चुके हों. शाम तक सभी सीटों के परिणाम आने की संभावना है. यह भी पढ़े: Chhattisgarh Vidhan Sabha Elections 2018 Result Live News Updates: छत्तीसगढ़ में कुछ ही देर में होगी मतगणना की शुरुआत, यहां जानें पल-पल की अपडेट
तेलंगाना की सभी 119 सीटों के लिए सात दिसंबर को मत डाले गए थे. आज यानी मंगलवार को मतों की गिनती होगी. इस बार 1,821 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है. स्ट्रांगरूम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात हैं. स्ट्रांगरूम में सारे ईवीएम रखे जाते हैं. यहां भी मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए आज मतगणना होगी. यहां की सभी सीटों के लिए 28 नवंबर को मत डाले गए थे. राजस्थान की कुल 200 में से 199 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान हुआ था. इन सभी सीटों के लिए आज मतगणना होगी. इसके लिए पूरे राज्य में व्यापक तैयारी की गई है. यह भी पढ़े: Vidhan Sabha Election Results 2018 LIVE News Update: यहां देखें 5 राज्यों के चुनावों के नतीजे
बता दें कि इन पांच राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे जिस तरह से बता रहें है. उसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की राज्यस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ इन तीन राज्यों में कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटों पर जेट मिलने वाली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता एग्जिट पोल के नतीजों को ख़ारिज करते हुए कहना है कि इन पतीनों राज्यों में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने वाली है.