Coronavirus Vaccine: रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-सरकार क्यों नहीं बता रही है कि कोरोना का टीका कितने करोड़ लोगों को मुफ्त मिलेगा या नहीं

देश में कोरोना का प्रकोप पूरी तरह से धीमा पड़ गया है. अच्छी खबर यह है कि 16 जनवरी यानि शनिवार से देश में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. इसके साथ ही देश में कोरोना का टीकाकरण लगना शुरू है. पहले दिन दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाया है. विपक्ष लगातार कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेगी या नहीं उसे लेकर केंद्र से सवाल पूछ रही है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र पर निशाना साधा है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 17 जनवरी. देश में कोरोना का प्रकोप पूरी तरह से धीमा पड़ गया है. अच्छी खबर यह है कि 16 जनवरी यानि शनिवार से देश में कोरोना वैक्सीन 9Coronavirus Vaccine) का टीका लगाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. इसके साथ ही देश में कोरोना का टीकाकरण लगना शुरू है. पहले दिन दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाया है. विपक्ष लगातार कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेगी या नहीं उसे लेकर केंद्र से सवाल पूछ रही है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने केंद्र पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार क्यों नहीं बता रही है कि कोरोना का टीका कितने करोड़ लोगों को मुफ्त मिलेगा या नहीं.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना की मुफ़्त वैक्सीन किसे, कहां, कैसे मिलेगी. क्या मोदी सरकार नहीं जानती कि 28 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे या गरीब की श्रेणी में आते हैं? मोदी सरकार ये बताने से इनकार कर रही है कि कितने करोड़ लोगों को कोरोना का मुफ़्त टीका मिलेगा और किसको नहीं मिलेगा. यह भी पढ़ें-Corona Vaccination को लेकर सियासत जारी, अखिलेश यादव ने केंद्र से पूछा-गरीबों तक कब पहुंचेगी और मुफ्त में देंगे कि नहीं

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की खबरें सामने आयी है. यही कारण है कि पीएम मोदी, केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी है. मोदी ने शनिवार को देशवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा था कि पूरी दुनिया में अलग-अलग प्रकार की 60 फीसदी जीवन रक्षक वक्सीन भारत से निर्यात की जाती है. भारत के वैज्ञानिकों ने पूरी जांच पड़ताल करके कोविड-19 वैक्सीन को बनाया हुआ है.

Share Now

Tags

Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare कांग्रेस नेता मनीष तिवारी कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी केंद्र सरकार केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन केंद्रीय स्वास्थ मंत्री कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना वैक्सीन कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार छत्तीसगढ़ टीका डाॅ. हर्षवर्धन फ्रंट लाइन वर्कर्स फ्रंटलाइन वर्कर्स भूपेश बघेल मनीष तिवारी मोदी सरकार रणदीप गुलेरिया रणदीप सुरजेवाला सीएम स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन हेल्थ वर्कर्स

\