कोरोना वायरस प्रकोप: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे. देश में कोरोना वायरस से करीब 500 लोग संक्रमित हुए है और 10 लोगों की मौत हो चुकी है. बिरला ने ट्वीट के जरिये इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ भारत में कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत प्रधानमंत्री राहत कोष में एक माह के वेतन का योगदान देता हूँ। हम सब इस कठिन घड़ी में एक साथ हैं.’’
नई दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे. देश में कोरोना वायरस से करीब 500 लोग संक्रमित हुए है और 10 लोगों की मौत हो चुकी है. बिरला ने ट्वीट के जरिये इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ भारत में कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत प्रधानमंत्री राहत कोष में एक माह के वेतन का योगदान देता हूँ। हम सब इस कठिन घड़ी में एक साथ हैं.’’
बिरला ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर चिकित्सकों सहित आपातकर्मियों के प्रति आभार जताने के ताली, थाली बजाने का जिक्र करते हुए सोमवार को निचले सदन में कहा था कि आपातकालीन और आवश्यकीय सेवाओं के लिए कार्य करने वाले लोगों का नागरिकों द्वारा अभिनंदन ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व रहा. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस से जारी जंग के बीच मोदी सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत, बढाई पैन और आधार लिंक करने की समय सीमा
निचले सदन में भी सभी सदस्यों ने खड़े होकर ऐसे जरूरी कार्यो में लगे लोगों की ताली बजाकर सराहना की थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ लोकसभा अध्यक्ष शामिल थे.