कोरोना का कहर: मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के पास स्थित चायवाला कोविड-19 से संक्रमित
कोरोना का कहर लगातार भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से देश में बढ़ रही है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. इसी बीच मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई के बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के पास चाय की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
मुंबई. कोरोना का कहर लगातार भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से देश में बढ़ रही है. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 748 पहुंच गई है. इसके साथ ही कोरोना की चपेट में आने से 45 की मौत हुई है. जबकि 56 लोग रिकवर भी हुए हैं. इसी बीच मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minster Uddhav Thackeray) के मुंबई के बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ (Matoshree) के पास चाय की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने सोमवार को उक्त सूचना देने हुए कहा कि एहतियात के तौर पर क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवाओं का छिड़काव किया गया है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: लॉकडाउन के चलते मुश्किल में सेक्स वर्कर्स, दो वक्त के खाने के लिए भी करना पड़ रहा संघर्ष
PTI का ट्वीट-
वही कोरोना से लड़ने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को कहा कि वह अपने एक साल के वेतन का 30 प्रतिशत प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम केयर्स) में दान देंगे.