कोरोना संकट के बीच गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को मुहैया कराई 1000 पीपीई किट, केजरीवाल ने की थी मांग
गौतम गंभीर और अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus Outbreak) के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा भारत एक साथ खड़ा है. कोरोना को लेकर देश में राजनीति भी शुरू है. कोविड-19 से निपटने के लिए दिल्ली केजरीवाल सरकार (Delhi Govt) ने केंद्र से पीपीई किट (Personal Protective Equipment) की मांग की है. इसी पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने केजरीवाल सरकार को 1 करोड़ रुपये की मदद का ऑफर दिया तो सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उन्हें कहा कि पैसे नहीं हमें किट चाहिए. इस पर बीजेपी सांसद ने कहा कि किट जल्द ही मिल जाएगी. अब खबर है कि गौतम गंभीर ने एक हजार पीपीई किट की व्यवस्था कर दी है.

वही गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल से उस जगह के बारे में भी पूछा जहां किट डिलीवर की जाएगी. गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अरविंद जी, पहले आपके उपमुख्यमंत्री पैसों की कमी का दावा करते हैं. अब उनके बयान के उलट आप कह रहे हैं कि किट की कमी है. 1 हजार पीपीई किट खरीदी गई है. उन्हें कहां पर डिलीवर करना है बता दीजिए. बातें करने का समय खत्म हो चुका है ये काम करने का समय है. मैं आपके उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा हूं. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस पर CM अरविंद केजरीवाल का खुलासा- दिल्ली में स्थानीय ट्रांसमिशन के केवल 40 केस, सामुदायिक प्रसारण नहीं

गौतम गंभीर का ट्वीट-

वही इससे पहले गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके डिप्टी सीएम ने कहा था कि कोष की जरूरत है, लेकिन ईगो के चलते मेरे एलएडी फंड से 50 लाख रुपये नहीं ले रहे हैं. इसलिए मैं 50 लाख रुपये और जोड़ रहा हूं, ताकि निर्दोष लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. एक करोड़ रुपयों से कम से कम मास्क और पीपीई की तुरंत जरूरत पूरी हो जाएगी। उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली को पहली प्राथमिकता देंगे.