केरल में कोरोना के आज 28 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या हुई 95; सरकार ने लिया लॉकडाउन का फैसला

कोरोना वायरस का भारत में कहर जारी है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकार पूरी मदद कर रही है. देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन का फैसला किया है. इसी बीच केरल से एक बड़ी खबर सामने आयी है. केरल के सीएम पिनराई विजयन ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 28 नए मामले कोरोना से संक्रमित सामने आए हैं. इसी के साथ कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या राज्य में 95 हो गई है.

केरल के सीएम पिनराई विजयन (Photo Credits: ANI/File)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का भारत में कहर जारी है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकार पूरी मदद कर रही है. देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन का फैसला किया है. इसी बीच केरल से एक बड़ी खबर सामने आयी है. केरल के सीएम पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 28 नए मामले कोरोना से संक्रमित सामने आए हैं. इसी के साथ कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या राज्य में 95 हो गई है. वही भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है.

वही केरल में मौजूदा हालात को देखते हुए सीएम ने राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके तहत सूबे की सारी सीमाएं सील कर दी गई हैं.  दूसरी तरफ कई राज्यों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने की खबर सामने आयी है. इसी के मद्देनजर मोदी सरकार ने सोमवार को राज्य सरकारों को अपील करते हुए कहा कि वे लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं. केंद्र ने यह अपील उन राज्यों से की है जहां लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. यह भी पढ़े-Coronavirus: सीएम उद्धव ठाकरे किया राज्य में आज से पूरी तरफ से कर्फ्यू का ऐलान, कहा- लोग सुन नहीं रहे और हम मजबूर हैं

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस का पहला मामला केरल से ही सामने आया था. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या में मद्देनजर महाराष्ट्र, पंजाब, पुडुचेरी और चंडीगढ़ में कर्फ्यू लग गया है.

Share Now

\