Coronavirus: सीएम उद्धव ठाकरे किया राज्य में आज से पूरी तरफ से कर्फ्यू का ऐलान, कहा- लोग सुन नहीं रहे और हम मजबूर हैं
उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

मुंबई: कोरोना वायरस ( Coronavirus) को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. लेकिन इस महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. पूरे देश में जहां अब तक इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 415 पहुंच चुका है. वहीं महाराष्ट्र में अब  तक 3 लोगों के मौत के बाद  पीड़ित का आंकड़ा 89 पहुंच चुका है. राज्य में जिस तरफ से इस महामारी के आंकड़े बढ़ रहे हैं. इस हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) की चिंता बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में आगे हालात और ना बिगड़े महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में रविवार को धारा 144 लागू कर दिया गया था. इसके बाद भी लोग अपने घरों से बाहर निकलने से नहीं मान रहे है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने आज से पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है.

मीडिया के एक संदेश में सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा लोग अपने घरों से ना निकले इस तरफ से लोगों से इस महामारी को फैलने से रोकने को लेकर अपील की गई थी. लेकिन लोग उनकी बातों को नहीं मान रहे हैं. ऐसे में वे आज से पूरे राज्य में कर्फ्यू की घोषणा करने पर मजबूर हो रहे हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का असर: 24 मार्च की मध्यरात्रि से सभी घरेलू उड़ाने रद्द, कार्गो विमान सेवा रहेगी जारी

कोरोना को लेकर महाराष्ट्र में आज से कर्फ्यू:

उद्धव ठाकरे का बयान:

महाराष्ट्र में अब तक 3 की मौत:

महाराष्ट्र में फिलीपींस से आए एक कोविड-19 मरीज की सोमवार को मृत्यू हो गई. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अब तक राज्य में तीन मौतें हो चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 89 पर पहुंच गई है. अब तक में सोमवार ऐसा दिन रहा जब इन मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई। महाराष्ट्र में हर बीतते दिन के साथ तेजी से मामले बढ़े हैं- शुक्रवार को 53 से शनिवार को 64 हुए, रविवार को 74 हुए और फिर सोमवार को संख्या 89 पर पहुंच गई. पिछले पांच दिन में जो तीसरी मौत हुई है, वो 68 सील के बुजुर्ग व्यक्ति थे. उनका कोविड-19 परीक्षण पहले पॉजिटिव आया था और बाद में ठीक होने पर निगेटिव आया था. (इनपुट आईएएनएस)