Coronavirus: रणदीप सुरजेवाला का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-15 लाख हर बैंक खाते में तो नहीं आए पर कांग्रेस की सरकारें गिराते-गिराते कोरोना मरीज 15 लाख पार जरूर हो गए

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तब तक कम नहीं होने वाले हैं जब तक इसकी वैक्सीन मार्केट में नहीं आती है. कोरोना को लेकर केंद्र के साथ सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. दूसरी तरफ कोरोना को लेकर विपक्ष में मौजूद कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलवार है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले तब तक कम नहीं होने वाले हैं जब तक इसकी वैक्सीन मार्केट में नहीं आती है. कोरोना को लेकर केंद्र के साथ सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. दूसरी तरफ कोरोना को लेकर विपक्ष में मौजूद कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलवार है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से लेकर तमाम नेता समय-समय पर सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने इस दौरान 15 लाख रुपये का भी जिक्र किया हुआ है.

रणदीप सुरजेवाला ने खबरों के आर्टिकल शेयर करते हुए ट्वीट किया कि 15 लाख हर बैंक खाते में तो नहीं आए,पर कांग्रेस की सरकारें गिराते-गिराते कोरोना मरीज 15 लाख पार ज़रूर हो गए.अब तो जागिए, सोचिए, रोकथाम कीजिए! यह भी पढ़ें-देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 15 लाख के पार, 24 घंटे में 768 संक्रमितों ने तोड़ा दम- कुल 9 लाख 88 हजार हुए ठीक

रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट-

वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख 31 हजार 670 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 5 लाख 9 हजार 447 एक्टिव मरीज हैं. साथ ही 9 लाख 88 हजार 30 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से देश में 34 हजार 193 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\