नई दिल्ली, 8 फरवरी 2021. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज राज्यसभा (Rajya Sabha) में अपना संबोधन दिया है. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है. पीएम ने कोरोना (Coronavirus Pandemic) को लेकर भी भारत की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पूरा विश्व आज कोरोना संकट से जूझ रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व ने भारत के लिए बहुत आशंकाएं जतायी थी, लेकिन देश ने कोविड-19 से जंग जीती है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के लिए दुनिया ने बहुत आशंकाएं जतायी थी. विश्व बहुत चिंतित था कि अगर कोरोना की इस महामारी में अगर भारत अपने आप को संभाल नहीं पाया तो न सिर्फ भारत पूरी मानव जाति के लिए इतना बड़ा संकट आ जाएगा, ये आशंकाएं सभी ने जताई. मोदी ने कहा कि इस कोरोना काल में भारत ने वैश्विक संबंधों में एक विशिष्ट स्थान बनाया है, वैसे ही भारत ने हमारे फेडरल स्ट्रक्चर को इस कोरोना काल में, हमारी अंतर्भूत ताकत क्या है, संकट के समय हम कैसे मिलकर काम कर सकते हैं, ये केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर कर दिखाया है. यह भी पढ़ें-Rajnath Singh on Pakistan: पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर राज्यसभा में राजनाथ सिंह बोले-भारतीय सेना ने उन्हें बॉर्डर तक ही सीमित कर दिया है
पीएम मोदी बोले-कोरोना को लेकर विश्व ने भारत के लिए बहुत आशंकाएं जतायी थी-
भारत के लिए दुनिया ने बहुत आशंकाएं जतायी थीं।
विश्व बहुत चिंतित था कि अगर कोरोना की इस महामारी में अगर भारत अपने आप को संभाल नहीं पाया तो न सिर्फ भारत पूरी मानव जाति के लिए इतना बड़ा संकट आ जाएगा, ये आशंकाएं सभी ने जताई।
- पीएम श्री @narendramodi #PMinRajyaSabha pic.twitter.com/QkrWRsFyK3
— BJP (@BJP4India) February 8, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र को लेकर यहां काफी उपदेश दिए गए हैं. लेकिन मैं नहीं मानता हूं कि जो बातें यहां बताई गईं हैं, उसमें देश का कोई भी नागरिक भरोसा करेगा. भारत का लोकतंत्र ऐसा नहीं है कि जिसकी खाल हम इस तरह से उधेड़ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रवाद पर चौतरफा हो रहे हमले से आगाह करना जरूरी है. भारत का राष्ट्रवाद न तो संकीर्ण है, न स्वार्थी है, न आक्रामक है. ये सत्यम, शिवम, सुंदरम मूलों से प्रेरित है. ये वक्तव्य आजाद हिंद फौज की प्रथम सरकार के प्रथम प्रधानमंत्री नेताजी का है.