नई दिल्ली, 28 नवंबर: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) से निपटने की तोड़ पूरी दुनिया तलाश रही है. इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को देश की तीन प्रमुख लैबों का दौरा किया, जहां कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन विकसित की जा रही है. पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की खोज को लेकर अहम जानकारियां हासिल की. पीएम मोदी ने जिन तीन लैबों का दौरा किया है उसमें अहमदाबाद का जायडस बायोटेक पार्क (Zydus Biotech Park), हैदराबाद का भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और पुणे का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) शामिल है.
दौरों की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा है कि भारत टीके को न केवल अच्छे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण मानता है, बल्कि वैश्विक रूप से भी अच्छा है, और यह हमारा कर्तव्य है कि हम वायरस के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में, हमारे पड़ोसी देशों सहित अन्य देशों की सहायता करें.
Prime Minister stressed that India considers vaccines as not only vital to good health but also as a global good, and it is India’s duty to assist other countries, including the nations in our neighbourhood, in the collective fight against the virus: PMO https://t.co/YVR1Moy3iJ
— ANI (@ANI) November 28, 2020
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत जायडस बायोटेक पार्क से की. यहां पर उन्होंने वैक्सीन बनाने में लगे वैज्ञानिकों की जमकर सराहना की. इसके पश्चात् वो हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक पहुंचे. इन दोनों लैबों का मुआयना करने के बाद आखिर में वो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया गए. इन तीनों लैबों का मुआयना करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
राजधानी रवाना होने से पहले उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ हुई बातचीत को ट्वीट के माध्यम से बताया. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की टीम के साथ काफी अच्छी बातचीत हुई. उन्होंने अब तक की अपनी प्रगति के बारे में विवरण साझा किया कि वे वैक्सीन निर्माण को लेकर आगे बढ़ने के लिए किस तरह की योजना तैयार की है. साथ ही उनकी विनिर्माण सुविधा का भी जायजा लिया.