कोरोना वायरस का कहर: उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का ऐलान- सूबे में  31 मार्च तक लॉकडाउन
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश की जनता सरकार के साथ एक जुट नजर आ रही है. रविवार को सुबह सात बजे से देशभर में जनता कर्फ्यू लागू है, जो कि रात नौ बजे तक जारी रहेगा. जनता कर्फ्यू में लोगों के सहयोग के बाद कई राज्यों ने इसपर अमल करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य सूबे के अंदर चलने वाली बस सर्विस को सस्पेंड कर दिया है. लॉकडाउन 31 मार्च तक लागू रहेगा. उन्होंने जनता से अपील की है कि वे अपने मौजूदा स्थान पर रहें. कहीं सफर करने से बचे. CM त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य को लॉकडाउन भी करना पड़ा तो मैं प्रदेश वासियों को इस बात के लिए आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम खाने का राशन उनके घरों तक पहुंचाने का काम करेंगे.

लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके मद्देनजर सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक की. बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार को घरेलू और विदेशी पर्यटकों के राज्य में प्रवेश पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया था. इस फैसले की वजह यही है कि घरेलू और विदेशी पर्यटकों के राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने कोरोना वायरस के प्रभाव को कम किया जा सकता है.

वहीं कोरोनावायरस के कारण अब उत्तराखंड में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को भी बंद कर दिया गया है. वायरस से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत अब ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन पर होने वाली आरती को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कोरोना वायरस का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं.